Bihar D. El. Ed Entrance Exam Test 2024 Online Application (D El Ed पात्रता परीक्षा)

Bihar D. El. Ed Entrance Exam Test 2024 Online Application

Bihar D. El. Ed Entrance Exam Test 2024 Online Application (D El Ed पात्रता परीक्षा): Bihar School Examination Board (BSEB) Patna ने Diploma in Elementary Education (D. El. Ed.) 2024 में admission के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

सभी पात्र अभियर्थी BSEB Official website deledbihar.com द्वारा दिये गए ऑनलाइन आवेदन के लिंक द्वारा आवेदन कर सकते हैं। Bihar School Examination Board (BSEB) Patna के Diploma in Elementary Education (D. El. Ed.) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 02 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 के बीच जारी रहेगा।

सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले notification को अक्षरशः पढ़लें ताकि आवेदन करते वक़्त किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो और आवेदन में कोई त्रुटि न हो।

Bihar D. El. Ed. Join Entrance Test 2024 important Points

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

  • आवेदन प्रारम्भ की तिथि : 02.02.2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 15.02.2024
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 15.02.2024

Application Fee (आवेदन शुल्क)

  • सामान्य कोटि / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य कोटि : 900/-
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग : 760/-

Eligibility for Application (प्रशिक्षण संस्थानों में नामंकन हेतु योग्यता)

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता )

  • उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों वाले उम्मेदवार डी. एल. एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं।
  • इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन पाठ्यक्रम में नामंकन 50 प्रतिशत (आरक्षित कोटि के लिए 5 प्रतिशत की छूट) अंक प्राप्त करने वाले उम्मेदवारों को ही मिलेगा।
  • नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निः शक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5 प्रतिशत की छूट होगी।
  • शास्त्री/पोलिटेकनिक/आई टी आई या अन्य प्रकार की योग्यताधारी इस के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • किसी अभ्यर्थी ने मध्यमा के बाद इंटर अथवा फ़ौकानिया के बाद इंटर किया है अथवा vocational course के अंतर्गत 10+2 की योग्यता हासिल की है वे इस पाठ्यक्रम के लिए पात्र होंगे।

Age Limit (उम्र सीमा)

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 01 जनवरी 2024 को 17 वर्ष होगी।

Entrance Exam (प्रवेश परीक्षा)

प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (Computer Based Test) से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे जो वस्तुनिष्ठ तथा बहुविकल्पीय होंगे। प्रतिएक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।

Exam Period (परीक्षा की अवधि )

प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 मिनट) की होगी।

Pattern of Entrance Test (परीक्षा का पैटर्न)

क्रमांक विषयप्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक
1सामान्य हिन्दी (General Hindi) / उर्दू (Urdu)2525
2गणित (Mathematics)2525
3विज्ञान (Science)2020
4सामाजिक अध्ययन (Scocial Studies)2020
5सामान्य अंग्रेजी (General English)2020
6तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical and Analytical Reasoning)1010
Total120120

Qualifying Marks (अर्हता अंक)

Bihar D. El. Ed. Join Entrance Test 2024 उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अर्हता अंक, अनारक्षित श्रेणी के लिए 35 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत होंगे।

Bihar D. El. Ed. Join Entrance Test 2024 important links

Apply Online (ऑनलाइन आवेदन करें )Click here to apply
Login Here (लॉगिन करें )Click here to login
Download Notification (नोटिफ़िकेशन download करें)Download Notification
Official Website (आधिकारिक वैबसाइट)Visit Official Website
Join Our WhatsApp (तैयारी के लिए जॉइन करें। )Click here to join WhatsApp

  • Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 02
    Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 02 For Class 11th यह Mock Test कक्षा 7 तक के विज्ञान की किताब से तैयार किया गया है। आप किसी भी तरह की परीक्षा के लिए इस से तैयारी कर कर सकते हैं। Post … Read more
  • Minority School Entrance Exam Mock Test Social Science 02
    Minority School Entrance Exam Mock Test Social Science 02 (सामाजिक विज्ञान) कक्षा 9th एवं 11th के लिए। यह Mock Test कक्षा 6 तक के History की किताब से तैयार किया गया है। आप किसी भी तरह की परीक्षा के लिए इस से … Read more
  • Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 01
    यह Mock Test कक्षा 6 तक के विज्ञान की किताब से तैयार किया गया है। आप किसी भी तरह की परीक्षा के लिए इस से तैयारी कर कर सकते हैं। Post Views: 205 Spread the post with love.
  • e-Shikshakosh पर छुट्टी हेतु आवेदन कैसे करें? Step by Step छुट्टी अंकित करना सीखें।
    e-Shikshakosh पर छुट्टी हेतु आवेदन कैसे करें? Step by Step मुकम्मल जानकारी। शिक्षा विभाग बिहार पटना ने अपने e-shikshakosh online हाजरी app में शिक्षकों की छुट्टी को अपडेट करने के लिए मॉड्यूल add कर दिया है। विद्यालय के शिक्षक इसके तहत शिक्षकों … Read more
Spread the post with love.