How to Apply for EPF Advance? || EPF Advance के लिए कैसे आवेदन करें?

EPFO (Employee Provident Fund Organization) एक बहुत बड़ा Social Security Organization है। यह Ministry of Labour and Employment, Government of India के तहत आता है। जो Employees को Provident Fund की सुविधा उपलब्ध करती है। इसमें सरकारी और गैर सरकारी कर्मियों के salary का कुछ हिस्सा हर माह जमा होता है साथ ही साथ Employer भी इसमें अपने Employee के लिए अपना कुछ योगदान देता है।

इस तरह यह एक fund जमा करता है जो की ज़रूरत पड़ने पर निकाला जा सकत है। इस का कुछ हिस्सा Retirement के बाद ही नकला जा सकता है। जो कि pension के रूप मेन मिलता है।

ज़रूरत पड़ने पर इसे निकालने का तरीका इस तरह है।

  1. सबसे पहले इसके official website के member login page पर जाएँ।
  2. अपने UAN number और password से लॉगिन करें।
  3. Online Services Menu मेन जाएँ यहाँ पर आपको Claim Online पर क्लिक करें।
  4. फिर जो पगे खुलेगा और जैसा जैसा details आपसे पूछा जाएगा वो details भरें।
  5. और आखिर में Submit कर दें।

पूरा प्रोसैस देखने के लिए विडियो को पूरा देखें।

What is Operating System (OS)? Computer OS, Mobile OS. पूरी जानकारी हासिल करें।

10 things keep in mind when buying a Laptop. यह दस बातें Laptop खरीदते वक़्त ध्यान में रखें।

Laptop और Desktop में से क्या है बेहतर? Which is better, Laptop or Desktop?

What is Mouse? Mouse क्या है। पूरी जानकारी।

What is Amazon Seller Account? Amazon Seller क्या होता है?

Spread the post with love.