04. What is Renewed? Renewed क्या होता है?

Renewed क्या होता है?

Renewed का मतलब होता है दोबारा नया किया हुआ। मतलब नए की तरह। यानि जब कोई product या सामान में किसी तरह की कोई समस्या होती है तो उस समस्या को दूर कर के product या सामान को बिलकुल नए की तरह तैयार कर दिया जाता है।

Refurbished क्या होता है?

Refurbished बिलकुल Renewed की तरह ही होता है। यह ज़्यादा इस्तेमाल किया हुआ होता है। इसमें repair का काम ज़्यादा हुआ होता है।

Renewed और Refurbished में क्या अंतर है?

Renewed और Refurbished में खास ज़्यादा अंतर नहीं है। दोनों एक ही जैसा होता है। बस थोड़ा सा फर्क होता है की renewed नया जैसा होता है और refurbished repaired item होता है।

Renewed vs Refurbished

Renewed और Refurbished Mobile/Laptop/Gadgets क्या होता है?

वह Mobile, Laptop या Gadget जिसे कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद दुकानदार को वापस कर दिया जात है और दुकानदार उसे repair और recheck कर के फिर से इस्तेमाल के लायक बनाकर दोबारा मार्केट में बेचता है, उसे Renewed या Refurbished Laptop/Mobile/Gadgets कहते है।

Amazon Renewed क्या होता है?

Amazon Renewed Listing
इस तरह Amazon में renewed item listed होता है।

यह Amazon का एक product selling program है जिसमे renewed item का लिस्टिंग होता है। तथा Amazon सभी listed प्रोडक्टस को test और verify करती है। साथ ही साथ 6 माह के लिए Seller Warranty भी provide करती है।

  • Amazon Renewed Product repair किया हुआ होता है। Test और Verify किया हुआ होता हिय।
  • Product के साथ सभी ज़रूरी सामान उपलब्ध होता है।ऑरिजिनल अगर नहीं हुआ तो compatible accessories साथ में होता है।
  • इस process में समान को बदला जाता है, repair किया जाता है, साफ किया जाता है, सही से काम कर रहा है कि नहीं यह चेक किया जाता है।
  • Repair का मतलब यह है की product में कोई electrical या mechanical replacement या upgrade हुआ है जो बिलकुल नया जैसा होता है।
  • यह बिलकुल नया के जैसा होता है।

क्या Amazon renewed product safe होता है?

Amazon के अनुसार product बिलकुल safe होता है। क्योंकि Amazon प्रॉडक्ट को return करने की फैसिलिटी देती है। साथ ही साथ 6 माह का seller warranty भी देती है। यह सारी बातें product के हिसाब से भिन्न भी हो सकती है।

Amazon renewed products खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान।

keep in mind
keep in mind

जब भी आप कहीं से भी renewed या refurbished product खरीदें तो इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें।

  • Warranty: सबसे पहले यह जांच लें की प्रॉडक्ट warranty में है या नहीं। या फिर कितने दिन की warranty दी जा रही है?
  • Return Policy: आप को product अच्छा नहीं लगा तो क्या आप return कर सकते हैं? अगर हाँ तो कब तक?
  • Price: आप जिस product को खरीदना चाहते हैं उस का नया में कितना दाम है। और अभी कितने में मिल रहा है। साथ ही साथ Cross Check भी करें कि और दूसरे लोग कितना में बेच रहा है?
  • Time: आप जिस प्रॉडक्ट को खरीद रहे हैं वह कितना पुराना है। और कितना दिन use किया हुआ है?

आखिर कोनसा लें? नया, renewed, या refurbished?

यह आपकी ज़रूरत और budget पे निर्भर है कि आप को किस तरह के समान से काम चल जाएगा। अगर आपको कम पैसों मे काम कर जाने वाला समान चाहिए तो आप renewed या refurbished भी ले सकते हैं, अगर पसंद नहीं आया तो वापस भी तो कर सकते हैं। हाँ अगर आपका budget ठीक है और आप किसी तरह का तनाव लेना नहीं चाहते तो बिलकुल नया ही लें। और नया experience करें।

आप Amazon Renewed Product के लिए यहाँ देख सकते हैं।

Get Best Deals on Amazon

Spread the post with love.