Amazon.in भारत का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला online बाज़ार है जहाँ पर पूरे भारत से लोग लग-भाग सभी तरह के सामान खरीदते हैं। और online shopping के लिए Amazon पर भरोसा भी करते हैं। Amazon के अनुसार पूरे भारत में लगभग सभी Pin-code पर जहाँ तक मुमकिन है सामान deliver किया जाता है।
Amazon Seller Account: एक ऐसा account जिसके जरिए आप भी अपना सामान Amazon पर online बेच सकते हैं।
Table of Contents
Why to sell on Amazon? Amazon पर सामान क्यों बेचें?
- क्योंकि करोड़ों लोग Amazon से online ख़रीदारी करते हैं।
- यह एक बहुत बड़ा और असीमित बाज़ार मुहैया करता है।
- आप इसके जरिए अपने सामान को पूरे वर्ल्ड में बेच सकते हैं। लगभग 180 से भी ज़्यादा देशों तक।
- यह आपको सुरक्षित payment और brand की सुरक्षा मुहैया करता है।
- आपके business को आगे बढ़ाने में हर मुमकिन सलाह और तरीके और support देता है।
क्या आपको मालूम है? Amazon के अनुसार 15,000 से भी ज़्यादा लोग Amazon पर sell कर के अरबों कमा चुके हैं। और 3,500 से भी ज़्यादा लोग करोड़ों कमा चुके हैं।
क्या Amazon मेरे Business के लिए सही है? Amazon के अनुसार यह बिलकुल सही जगह है। बड़े से बड़ा ब्रांड यहाँ पर अपना सामान बेच रहा है। ऐसे में एक भरोसा है। और साथ ही साथ छोटे व्यापारियों को भी Amazon support करता है। चाहे आपका Business बड़ा हो या छोटा अगर आप Amazon के policy को follow करते हैं तो आप भी अपना business बड़ा कर सकते हैं।
अभी तक कोई Amazon Seller Account नहीं है?
How to Register? Register कैसे करें? इस के लिए क्या ज़रूरी है?
Amazon में अपना प्रॉडक्ट बेचने के लिए Amazon Seller Account होना ज़रूरी है। और इसके लिए ज़रूरी दस्तावेज़ निम्नलिखित है।
- एक Active (चालू) mobile number
- GST Number (अगर आपका प्रॉडक्ट GST से बाहर आता है तो आपको नहीं लगेगा)
- PAN Details
- एक Active Bank Account
- Email ID
GST में आवेदन के लिए यहाँ click करें।
Gmail (Email) ID बनाने के लिए यहाँ click करें।
क्या आपको मालूम है? बहुत सी ऐसी Category है जिसमे GST नहीं लगता जैसे - किताबें, कुछ हाथ-कढ़ाई, कुछ खाने-पीने के सामान वगैरह।
यह सारी चीज़ें आपके पास है तो आप Amazon Seller के लिए Register कर सकते हैं।
Registration Process.
नीचे दिये गए बिन्दुओं को ध्यान मेन रख कर आप Amazon Seller Account के लिए Register कर सकते हैं।
- सबसे पहले Amazon पे एक customer account बनाएँ।
- अपने कंपनी का नाम लिखें जैसा GST में है।
- अपना मोबाइल नंबर डालें। और OTP के जरिए अपना मोबाइल नंबर verify करें।
- अपने store का नाम और पता भरें।
- अपना Tax Details भरें। GST और PAN के साथ।
- अपने प्रॉडक्ट की लिस्टिंग करें।
- अगर आपका प्रॉडक्ट लिस्ट में नहीं है तो नया लिस्ट बनाएँ।
- प्रॉडक्ट की details लिख कर Save and Finish करें।
- फिर अपने business को lunch करें।
अपना समान Amazon पर कैस बेचें?
- Amazon Seller के तौर पर Register करें।
- अपने Products की listing करें।
- Products का Order प्राप्त करें।
- Order मिलते ही अपने Products को Deliver करें।
- और फिर अपने Sale की कीमत पाएँ।
इन सब steps को follow करें और ज़रूरत पड़ने पर Amazon से support हासिल करते रहें और अपना व्यापार को दूनया में फैलाएँ।
आपका दुकान हो या नहीं फर्क नहीं पड़ता अगर आपके पास Amazon पर बेचने से संबन्धित ज़रूरी चीज़ें हैं तो आप अपना सामान घर से भी बेच सकते हैं।
What is Renewed? Amazon Renewed Product क्या होता है?
Click hear for Amazon Best Deals