Table of Contents
क्या आपने अपना Aadhaar और PAN को लिंक कराया?
जिसके पास भी PAN नंबर है और आधार है तो उसे दोनों को लिंक कराना है जरूरी। ताकि उनका PAN Card एक्टिव रहे। तो क्या आपने अपना PAN और Aadhaar लिंक करा लिया है? अगर हाँ तो ठीक है। नहीं तो जल्दी करा लीजिए क्योंकि इसकी आखरी तारीख बढ़ाकर 31.06.2023 कर दिया गया है 1000 रुपये के जुर्माना के साथ। यह आगे और भी बढ़ सकता है, इसलिए अभी ही करा लें।
Aadhaar PAN link status कैसे चेक करें?
अगर आपको लगता है कि आपका Aadhaar और PAN दोनों पहले से लिंक है या फिर आप चेक करना चाहते हैं जो कि सबसे बेहतर रहेगा कि आप पहले status चेक कर लें। तो आप बिना लॉगिन किए ही इसे check कर सकते हैं।
सबसे पहले income tax e-filling वेबसाइट पर जाएँ और वहाँ पर आपको Quick links के अंतर्गत Link Aadhar Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
एक page खुलेगा उसमें अपना PAN और Aadhaar enter करें फिर View Link Aadhaar Status Button पर क्लिक करें।
अगर आपका PAN Aadhaar लिंक है तो ऐसा मैसेज दिखेगा। की आपका PAN आधार already liked है। अगर लिंक है तो आपको दोबारा लिंक कराने की जरूरत नहीं।
अगर लिंक नहीं है तो Link Aadhaar का message आएगा फिर आप उसे आगे प्रोसेस कर के लिंक कर सकते हैं।
Direct Link से चेक करें।
इस लिंक पर क्लिक करें।
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status