10 things keep in mind when buying a Laptop. यह दस बातें Laptop खरीदते वक़्त ध्यान में रखें।

10 things keep in mind when buying a Laptop

अगर आप एक Computer या Laptop खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कम से कम यह 10 बातें ध्यान में रखना ज़रूरी है।

1. Need (आवश्यकता)

अगर आप एक लैपटाप खरीदने का सोच रहे हैं। और आप ने मन बना लिया है तो क्या आपने इस बात का खयाल किया है कि क्या आपको सच में एक laptop कि ज़रूरत है या फिर आप का मन किया कि चलो laptop खरीदते हैं और चल पड़े लैपटाप लेने। तो शायद आप जल्दबाज़ी कर रहे हैं। क्यों कि आपको इसकी ज़रूरत का एहसास करना होगा कि आपको लैपटाप कि कितनी ज़रूरत है? क्या आपका काम लैपटाप के बग़ैर भी हो सकता है? हो सकता है कि आपका काम लैपटाप के बेगैर भी हो जाए। हो सकता है कि आपका काम Mobile में भी हो जाए तो बिला वजह लैपटाप में पैसा लगाने कि ज़रूरत क्या है?

2. Type of work (किस तरह का काम करना चाहते हैं?)

आप अगर laptop लेने के लिए तैयार हैं और आपको सच में इसकी जरूरत है तो फिर आपको यह ध्यान में रखना होगा कि आप laptop का इस्तेमाल किस तरह के काम में करना चाहते हैं? जैसे Word Processing, Designing, Gaming या फिर कोई अन्य काम। क्योंकि आपका काम यह तय करेगा कि आपको किस तरह का लैपटॉप लेना चाहिए?

3. Configuration and Specifications (विशेषताएँ)

यह सबसे अहम और ज़रूरी पॉइंट है आप के लिए कि आप अपने काम के हिसाब से किस configuration का लैपटॉप लेना चाहते हैं? यह पॉइंट आपके बजट को भी decide करता है कि आपको आपके पसंद के मुताबिक लैपटॉप लेने पर कितना खर्च करना पड़ सकता है? Configuration में खास तौर पर इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

Source: Flickr
  • Brand ((HP, ACER, COMPAC, SONY, LENOVO etc.)
  • Processor (INTEL/AMD) (i3, i5 …… RYZEN)
  • Type of Disk Space (HDD/SSD)
  • Size of Disk Space (256GB, 500GB, 1TB etc)
  • Type of RAM
  • Size of RAM
  • Size of Display Screen
  • Connectivity Of Laptop
  • Screen Touch/Without Screen Touch

यह सारी बातें आपके configuration और specification को define करता है और लैपटॉप का दाम भी इसपर निर्भर करता है।

4. Set a budget (अपना बजट तय करें)

जब आप ज़रूरत, काम और configuration को समझ चुके तो अब आपको अपना एक बजट तय करना होगा कि आप एक laptop खरीदने के लिए कितना खर्च कर सकते हैं? और आपका बजट ऊपर के तीनों बातों पर निर्भर करता है या फिर इसका उलट की ऊपर की तीनों बातें आपके बजट पर निर्भर करता है।

आपको एक बजट तय करते हुए उस बजट के हिसाब से लैपटॉप का चयन करना होगा। मान लेते हैं कि आपको 30000 के अंदर में एक लैपटॉप चाहिए तो आप सबसे पहले 30000 के अंदर में आने वाले अलग अलग ब्रांड के लैपटॉप को देखेंगे। फिर उसके specification के मुताबिक जो आपको सही लगेगा उसका चुनाव करेंगे।

5. Compare Price (दाम की तुलना करें)

जब आपने अपने पसंद का ब्रांड सेलेक्ट कर लिया है तो अब आपके लिए महत्वपूर्ण बात यह होगी कि आप उस ब्रांड या लैपटॉप का दोनों तरह से दाम का पता लगाएँ कि offline दुकानदार उस लैपटॉप को कितने में आपको देना चाहता है? साथ ही साथ online store जैसे Amazon या Flipkart में उसका क्या दाम है?

साथ ही साथ यह भी पता करें कि यह लैपटॉप अलग अलग online store में कितने दाम पर मिल रहा है? और जहाँ आपको अच्छा लगे वहाँ से आप खरीद लें।

6. Warranty Details Check करें।

आप ने जिस लैपटॉप को पसंद किया है उसकी warranty चेक ज़रूर करें।

  • कितने दिन की warranty है?
  • Warranty में क्या क्या cover होगा?
  • Service facility कैसा है?
  • Extended Warranty की सुविधा है या नहीं?

7. User Review ज़रूर चेक करें।

यह point बहुत ही अहम है। आप को जो प्रोडक्ट पसंद है आप उसका offline अगर कोई user मिलता है तो उस से उस प्रोडक्ट के बारे में राय ज़रूर लें। साथ ही साथ ऑनलाइन भी अलग अलग store पर उस प्रोडक्ट का review और ratting ज़रूर चेक करें। इस से आपको निर्णय लेने में मदद मिलेगी। और आप एक अच्छा प्रोडक्ट खरीद सकेंगे।

8. Securities and Software

आप जो लैपटॉप ले रहे हैं उसमें किस तरह का security उपलब्ध है जैसे fingerprint, face recognition etc.

साथ ही साथ यह भी चेक करें कि आप को जिस सॉफ्टवेयर की ज़रूरत है या खासकर आपमतौर पर उपयोगी software उसमें मौजूद है कि नहीं जैसे- Office, Antivirus, Photo Editing Software, Browser

और सबसे ज़रूरी कि उसमें कौनसा Operating System मौजूद है?

9. Extra Utility Featuresभी देखें।

जैसे –

  • Connectivity में WiFi, Bluetooth etc.
  • Ports
  • Charger
  • Mobile Connector
  • Camera
  • Portability
  • Keyboard
  • Touchpad
  • Speaker
  • Sound Quality
  • etc.

10. रख-रखाव

जब आपने लैपटॉप खरीद रहे हैं तो आपको उसके रख रखाव से संबंधित जकरूरी सामानों को भी चेक कर लेना चाहिए जैसे-

  • Laptop Cover
  • Carry Bag
  • Cleaning Kits etc.

Laptop और Desktop में से क्या है बेहतर? Which is better, Laptop or Desktop?

What is Mouse? Mouse क्या है। पूरी जानकारी।

What is Amazon Seller Account? Amazon Seller क्या होता है?

04. What is Renewed? Renewed क्या होता है?

03. What is Keyboard? Keyboard की पूरी जानकारी। कौनसा है बेहतर?

Spread the post with love.