Most Important Questions asked in Sakshamta Exam: सक्षमता परीक्षा 2024 में पूछे गए सवालात।

Most Important Questions asked in Sakshamta Exam: for BPSC TRE: D. El. Ed.: CTET : STET etc.

Most Important Questions asked in Sakshamta Exam: शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा लिया गया जिसके अंतर्गत दिनांक 26 मार्च 2024 से 06 मार्च 2024 तक अलग अलग पालियों में CBT आधारित परीक्षा का आयोजन किया गया। तथा इस परीक्षा में पूरे राजी के लगभग 2.5 लाख नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया।

उक्त परीक्षा में विभिन्न्य विषयों से अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछे गए। सक्षमता परीक्षा 2024 में पूछे गए सवालात में से कुछ प्रश्न आसान रहे, कुछ औसत दर्जे के तो कुछ कठिन भी रहा। यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उसका हल दिया गया है।

  1. पौधे अपना भोजन किस प्रक्रिया द्वारा बनाते हैं?

    पौधे अपना भोजन प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) द्वारा बनाते हैं।

  2. पौधे अपना भोजन बनाने में किस का प्रयोग करते हैं?

    हरे पौधे सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में हवा से कार्बन डाइऑक्साइड लेकर तथा जल से क्लोरोफिल की सहायता से अभिक्रिया कर अपने भोजन का निर्माण करते हैं। अतः भोजन बनाने के लिए पौधे मुख्यतः कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा सूर्य की रोशनी का प्रयोग करते हैं।

  3. बिहार भारत के किस क्षेत्र में अवस्थित है?

    बिहार भारत के उत्तर-पूर्वी (North-East) भाग के बीच में अवस्थित है। बिहार की राजधानी पटना है तथा यह जनसंख्या की दृष्टि से भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्रदेश है और क्षेत्रफल की दृष्टि से बारहवाँ। एक तरह से बिहार भारत के उत्तर भाग में अवस्थित है।

  4. पृथ्वी को सूर्य का चक्कर (सूर्य की परिक्रमा) लगाने में कितना दिन लगता है?

    पृथ्वी एक वर्ष तथा 6 घंटा यानि कि 365 दिन 6 घंटा (365.25 दिन) में सूर्य का एक चक्कर लगाती है। हम इसे 365 दिन ही मानकर चलते हैं तथा 6 घंटा को सुविधा के लिए छोड़ देते हैं जिसे हर चार वर्ष के बाद लीप एयर में जोड़ देते हैं। इसलिए लीप एयर में फरवरी का माह 29 दिन का होता है। 2024 एक लीप वर्ष है। जिस वर्ष की संख्या 4 से पूरी तरह विभाजित हो जाए वह लीप वर्ष होता है।

  5. रबर, बर्फ, तथा टेबल में से कौन एक कठोर वस्तु है?

    टेबल एक कठोर पादार्थ है। क्योंकि रबर तथा बर्फ ठोस पदार्थ हैं लेकिन कठोर नहीं। कठोर वह वस्तु है जिसे आसानी से खरोंचा न जा सके तथा उसमें आयतन और आकार बदलने का गुण मौजूद न हो। टेबल कठोर है इसका आकार और आयतन बदल नहीं सकता।

  6. मिश्रित युगल टेनिस में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?

    मिश्रित युगल टेनिस में खिलाड़ियों की संख्या कुल चार होती है। एक टीम में एक महिला एक पुरुष तथा दूसरे टीम में एक महिला और एक पुरुष। टेनिस खेल एकल, युगल तथा मिश्रित युगल खेला जाता है।

  7. जिस वस्तु या पादार्थ से विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होता है उसे क्या कहते है?

    जिस वस्तु या पादार्थ से विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होता है या धारा प्रवाहित होने में अत्यधिक अवरोध उत्पन्न होता है, उसे विद्धुत का कुचालक कहा जाता है। विद्युत के प्रवाह से पता चलता है कि कुछ पादार्थ विद्युत के चालक, कुछ अर्धचालक तथा कुछ कुचालक होते हैं।

    चालक: तांबा, अल्युमिनियम, लोहा इत्यादि।
    अर्द्धचालक: सिलिकॉन, जर्मेनियम, गेलियम आर्सेनाइड इत्यादि।
    कुचालक: प्लास्टिक, लकड़ी, काँच, रबर इत्यादि।

  8. कौनसा विद्युत तार हमें झटका लगने से बचाता है?

    बिजली का अर्थ वायर हमें झटका लगने से बचाता है।
    साथ ही साथ किसी भी तरह के क्षति से उपकरणों को सुरक्षित रखने के लिए भी अर्थ तार का प्रयोग किया जाता है।

  9. ताजमहल का रंग खराब क्यों हो रहा है?

    ताजमहल का रंग अम्लीय वर्षा के कारण खराब हो रहा है। अम्लीय वर्षा में मौजूद सल्फर डाई ऑक्साइड ताजमहल के संगमरमर के साथ प्रतिक्रिया कर इसे नुकसान पहुंचता है तथा इसके रंग को पीला बना रहा है। इसका मुख्य कारण वायु प्रदूषण है।

  10. खरगोश कहाँ राहत है? करगोश का निवास स्थान क्या है?

    करगोश जमीन के अंदर बिल बनाकर रहता है। जबकि खरहा जमीन पर घास का घोंसला बनाकर राहत है।
    बिल: चूहा, नेवला, साँप, बिज्जू, लोमड़ी, खरगोश, चींटी इत्यादि।
    गुफा: शेर, चीता, बाग इत्यादि।
    घर: मनुष्य

Spread the post with love.