Bihar Shakshanta 2.0 Admit Card Download सक्षमता परीक्षा दिनांक 23.08.2024 se 28.08.2024 tak CBT के मध्यम से आयोजित होने वाली है।
Bihar Shakshanta 2.0 Admit Card Download: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता 2.0 के एडमिट कार्ड डाउनलोड का notification जारी करते हुए कहा है कि सक्षमता परीक्षा दिनांक 23.08.2024 se 28.08.2024 tak CBT के मध्यम से आयोजित होने वाली है।
उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जिन शिक्षक आवेदकों का आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से उनके जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के मध्यम से समिति को प्राप्त हुआ है, उनका प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com/ पर 16.08.224 के अपराह्न् में अपलोड कर दिया जाएगा
शिक्षक आवेदकों द्वारा दिनांक 16.08.2024 के अपराह्न से Bihar Sakshamta 2.0 admit card डाउनलोड किया जा सकेगा।
Admit Card डाउनलोड करने के लिए अपना Application No तथा जन्मतिथि (DD-MM-YYYY) के पैटर्न में अंकित कर login करें। तथा प्रिंट करें।
Admit Card डाउनलोड करने के पश्चात अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से प्रतिहस्ताक्षरित कराना है।
- Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 02
- Minority School Entrance Exam Mock Test Social Science 02
- Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 01
- e-Shikshakosh पर छुट्टी हेतु आवेदन कैसे करें? Step by Step छुट्टी अंकित करना सीखें।
- Minority School Entrance Exam Mock Test: General Studies
- Questions asked in Sakshamta 2 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न