UP Police Admit Card 2024 : UP Police Exam Center का आवंटन
UP Police Admit Card 2024 : UP Police Exam Center का आवंटन हुआ जारी: UP Police में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को जनपद की अग्रिम सूचना देने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है। लिखित परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में दिनांक 17.02.2024 और 18.02.2024 को दो पालियों में होने वाला है। परीक्षा के लिए UP Police Admit Card दिनांक 13.02.2024 को विभाग के वैबसाइट से download किया जा सकता है।

Admit Card और Exam City
सभी अभियार्थियों को UP Police Exam के लिखित परीक्षा की तिथि, पालि तथा जनपद (Exam Center) की जानकारी का लिंक वैबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर दिया गया है। अभियार्थी अपने पंजीकरण संख्या तथा जन्म तिथि के माध्यम से login करके अपने लिखित परीक्षा से संबन्धित परीक्षा जनपद की सूचना download करके चेक कर सकते हैं। परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र दिनांक 13.02.2024 को विभाग के वैबसाइट से download किया जा सकता है।
Exam का पैटर्न
UP Police Exam में 60000 पदों पर भर्ती के लिए कुल 300 अंकों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएँगे। प्रश्नों निम्न पथक्रम से पूछा जाएगा।
- सामान्य ज्ञान
- सामान्य हिन्दी
- मानसिक एवं संकयातमक योग्यता
- मानसिक अभिरुचि
- भूद्धि लब्धि
- तार्किस्क क्षमता आदि
इन विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएँगे। एक गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काटा जाएगा। फ़ाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।
Important Links
Download Notification | Click Here to View Notification |
Download Exam Procedure Notification | Click Here To Downlaod |
Download Admit Card | Click Here to Download Admit Card |
Official Website | Click for Official Website |