Teacher’s Attendance Will Be Taken Online On e-Shikshakosh Portal

Teacher’s Attendance Will Be Taken Online On e-Shikshakosh Portal: अब शिक्षकों की उपस्थिति ई-शिक्षाकोश के माध्यम से online ली जाएगी। बच्चों की हाजरी भी करनी होगी ऑनलाइन।

शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने पत्र जारी करते स्पष्ट किया है कि शिक्षा विभाग अंतर्गत संपादित किए जा रहे गतिविधियों का अनुश्रवण करने हेतु एक integrated software e-shikshakosh का निर्माण किया गया है। जिसके तहत website तथा mobile app भी तैयार किया गया है।

विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रतिदिन VC के माध्यम से आंकड़ों को प्राप्त करने की विधि को समाप्त करते हुए राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापक/शिक्षक तथा बच्चों की उपस्थिति e-shikshakosh app के माध्यम से online प्राप्त की जाएगी। जिसके लिए सभी प्रधानाध्यापक/शिक्षकों को online उपस्थिति दर्ज करनी होगी। साथ ही साथ बच्चों की उपस्थिति भी online दर्ज करनी होगी, इसके लिए विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय को टैबलेट या कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा।

शिक्षकों की उपस्थिति mobile app के माध्यम से दर्ज करनी होगी। online उपस्थिति 25.06.2024 से शुरू होगी।

Download e-Shikshakosh app here

ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए शिक्षकों को विद्यालय के 500 मीटर के दायरे में ही रहकर उपस्थिति दर्ज करनी होगी, अन्यथा की स्थिति में उपस्थिति दर्ज करने की अनुमति नहीं होगी।

Spread the post with love.