Snakes Break For Teachers: Education Department Bihar: बिहार सरकार विद्यालयों में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 20 मिनट का अल्पाहार-अवकाश हेतु पत्र हुआ जारी।
पटना, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने पत्र जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेशित किया है कि विद्यालयों मे पदस्थापित/प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए दिनांक-10.06.24 से 30.06.24 तक अल्पाहार-अवकाश के लिए समय निर्धारित करने की आवश्यकता महसूस की गई है।
अतः उक्त पत्र के आलोक मे निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों मे शैक्षणिक कार्य हेतु निर्धारित अवधि मे परिवर्तन किए बगैर आवश्यकतानुसार किसी एक घंटी के पश्चात स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए यदि आवश्यक हो, तो विद्यालयों मे पदस्थापित/प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 20 मिनट का अल्पाहार-अवकाश हेतु अपने स्तर से निर्णय लिया जाए।
- Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 02
- Minority School Entrance Exam Mock Test Social Science 02
- Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 01
- e-Shikshakosh पर छुट्टी हेतु आवेदन कैसे करें? Step by Step छुट्टी अंकित करना सीखें।
- Minority School Entrance Exam Mock Test: General Studies
- Questions asked in Sakshamta 2 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न