सक्षमता 1.0 काउंसलिंग से संबंधित अक्सर पूछे गए सवाल: Frequently Asked Questions (FAQs)
शिक्षा विभाग बिहार पटना, ने सक्षमता 1 में उत्तीर्ण सभी नियोजित शिक्षकों के लिए काउंसलिंग की तारीख तय करदी है। 1 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले document verification process से संबंधित कुछ सवाल है जो सबके मन में कश्मकश पैदा कर दिया है। ऐसे ही कुछ सवाल और उसके जवाब यहां पर दिया गया है जिस से आप सबको document verification process को समझने में आसानी होगी।
सक्षमता परीक्षा का आवेदन करते समय जिस क्रम में दस्तावेजों को upload किया गया था, उसी क्रम में, काउंसलिंग के दिन document verification के समय, प्रस्तुत करना है।
दस्तावेजों का क्रम मूल प्रति में
1. जाति प्रमाण पत्र2. दिव्यांग प्रमाण पत्र3. आधार कार्ड4. नियोजन पत्र5. मैट्रिक प्रमाण पत्र/अंक पत्र6. इंटर प्रमाण पत्र/अंक पत्र7. स्नातक प्रमाण पत्र/अंक पत्र8. स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र/अंक पत्र9. प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (D. El. Ed./B. Ed.)10. दक्षता / TET/ STET / CTET प्रमाण पत्र11. PAN कार्ड
उपरोक्त सभी दस्तावेजों की स्वाभिप्रमाणित छायाप्रति भी कम – से – कम एक सेट अपने साथ रख लें।
इसके अतिरिक्त
👉🏿सक्षमता प्रवेश पत्र की मूल प्रति👉🏿पासपोर्ट साइज फोटो तीन प्रति जैसा सक्षमता परीक्षा में शामिल होते वक्त दिया गया था।👉🏿बैंक पासबुक / cancelled check 👉🏿मोबाइल नंबर👉🏿 ईमेल
टाइम स्लॉट क्या है?
Document verification के लिए एक दिन में पांच टाइम स्लॉट निर्धारित किया गया है, जो कि 9:00 पूर्वाह्न से शुरू होकर 4:30 बजे अपराह्न तक चलेगा। प्रत्येक टाइम स्लॉट का समय 1 घंटा 30 मिनट का होगा। इसी टाइम स्लॉट में से कोई एक समय में आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
मेरे टाइम स्लॉट की जानकारी मुझे कैसे मिलेगी?
विषय, कोटि तथा निर्धारित तिथि के हिसाब से कोई एक दिन, इन पांच टाइम स्लॉट में से एक टाइम स्लॉट आपको अलॉट किया जाएगा। इसकी जानकारी विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही साथ आपके registered मोबाइल नंबर पर आपको sms के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी। इसके इलावा e shikshakosh के माध्यम से भी सूचना दे दी जाएगी।
मेरा मोबाइल नंबर बदल गया है, क्या करें?
अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो, अपने आधार से जुड़े मोबाइल संख्या को अतिशीघ्र संबंधित कार्यालय से संपर्क स्थापित करके e shikshakosh में अपडेट कराएं। और जिनका भी मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा नहीं है, वे अपना नंबर आधार से जोड़ लें।
क्या ईमेल भी लगेगा?
जी हां, मोबाइल नंबर और ईमेल हमेशा अपने साथ अपडेट रखें, हो मोबाइल और ईमेल सक्षमता में आवेदन के वक्त दिया गया था।
Sakshamta Document Verification के वक्त क्या -क्या document लगेगा?
1:– आधार कार्ड
2:– मोबाइल नंबर OTP प्राप्त करने हेतु जो आधार में registered हो
3:– मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
4:– इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
5:– स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र(Class 6 to 8 एवं 9 to 10 के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए)
6:– स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र(Class 11 to 12 के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए)
7:– प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
8:– आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र (अगर आपने जाति में NCL दिया था तो ही NCL देना)
9:– दक्षता/TET/BTET/CTET/STET अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र
10:– नियुक्ति पत्र
11:– दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
12:– EWS प्रमाण पत्र (जिनको लागू हो)
13:– आवासीय प्रमाण पत्र
14:– पासपोर्ट साइज़ फोटो 3 कॉपी
15:– सक्षमता Admit card की छायाप्रति(जो की पूर्व से ही जिला कार्यालय में जमा है)
16:– सक्षमता मार्कशीट
17:– Salary Account पासबुक या CANCELLED CHECK
18:– सेवा पुस्तिका
क्या जाति प्रमाण – पत्र NCL लगेगा?
अगर आपने आवेदन करते वक्त NCL जाति अपलोड किया है तो NCL लगेगा। अन्यथा जो आपने आवेदन के वक्त दिया था वही लगेगा?
क्या जाति – निवासी प्रमाण – पत्र हाल का लगेगा?
आपने सक्षमता में आवेदन करते समय जो भी प्रमाण पत्र दिया है, वही लगेगा। चाहे वह जिस तिथि का भी हो।
सक्षमता admit card कार्यालय में जमा है और मेरे पास admit card की छायाप्रति भी नहीं है, क्या करें?
सबका admit card कार्यालय में जमा है। हो सकता है इसके लिए विभाग से कोई निर्देश जारी हो। ऐसा भी हो सकता है कि जिला कार्यालय से admit card वापस दिया जाय। संबंधित जिला कार्यालय से संपर्क कर स्पष्ट हो लें। साथ ही देखें कि कहीं तो आपका admit card pdf में भी save हो।
मेरी बहाली इंटर से हुई है, मैने आवेदन के वक्त शैक्षणिक योग्यता में स्नातक भी दर्शाया है, क्या मुझे अभी स्नातक का document लगेगा?
आपने आवेदन के वक्त जो भी शैक्षणिक योग्यता दर्शाया है उस से संबंधित सभी document देना होगा। चाहे आपकी बहाली जिस से भी हुई हो।
आवेदन करते समय जो फोटो अपलोड किया था, वह नहीं है। क्या करें?
अगर आपके पास सक्षमता का रिज़ल्ट शीट pdf में है तो रिजल्ट शीट से फ़ोटो कट करके निकाल सकते हैं। अन्यथा हाल की तस्वीर भी चलेगी जो पहले की तस्वीर से मिलती हो।
सक्षमता मार्कशीट रंगीन देना होगा या xerox?
एक प्रति रंगीन हो तो ज्यादा बेहतर होगा, जिस से कि फोटो साफ साफ पहचाना जा सके।
क्या salary account का passbook और cancelled check दोनों देना होगा?
Salary account के passbook के front page की छायाप्रति लगेगा। अगर किसी का passbook खो गया है और check है तो cancelled चेक दे सकते हैं।
मेरा Bank Passbook खो गया है, Checkbook है नहीं। क्या करें?
Online के माध्यम से या अपने बैंक शाखा से अपने खाता का bank statement निकाल कर दे सकते हैं।
- Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 02
- Minority School Entrance Exam Mock Test Social Science 02
- Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 01
- e-Shikshakosh पर छुट्टी हेतु आवेदन कैसे करें? Step by Step छुट्टी अंकित करना सीखें।
- Minority School Entrance Exam Mock Test: General Studies
- Questions asked in Sakshamta 2 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न