शिक्षकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापना को लेकर हुआ समिति का गठन

शिक्षकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापना को लेकर हुआ समिति का गठन, चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति करेगी नीति निर्धारण।

शिक्षक विभाग अंतर्गत बिहार शिक्षा सेवा के पुनर्गठन, शिक्षकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापना, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति तथा अवकाश तालिका के निर्माण हेतु नीति निर्धारण के लिए सचिव, शिक्षा विभाग बिहार पटना, की अध्यक्षता में चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया। 15 दिनों के अंदर समिति अपना अपना विचार विभाग को समर्पित करेगी।

इस समय शिक्षकों के पदस्थापन, स्थानांतरण शिक्षा विभाग के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। लगभग 3.5 लाख नियोजित शिक्षक हैं जिनमें से लगभग 2 लाख अबतक सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बनने वाले हैं। और इनका सुव्यवस्थित ढंग से पदस्थापन एवं स्थानांतरण जरूरी है ताकि सभी को बेहतर विकल्प मिले और शिक्षा का बेहतर माहौल बन सके। हालांकि विशिष्ट शिक्षकों के पदस्थापन की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है।

पूर्व से ही शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर भी बातें हो रही थी। शिक्षा विभाग सॉफ्टवेयर के माध्यम से तबादला करना चाह रही है जिस से कि बहुत सारे शिक्षकों को दूर दराज अपने गृह जिला से दूर भी स्थानांतरण हो सकता है जिस से शिक्षकों को काफी परेशानी होगी। अभी भी बहुत सारे शिक्षक ऐसे हैं जो अपने गृह जिला से बहुत दूर नौकरी कर रहे हैं और वे सब अपने गृह जिला लौटना चाह रहे हैं।

इन्हीं सब बिंदुओं पर समिति अपना विचार विभाग को समर्पित करेगी ताकि शिक्षकों का व्यवहारिक रूप से पदस्थापन एवं स्थानांतरण हो सके ताकि किसी को प्रेशानी न हो।

चार सदस्यीय समिति में 1. सचिव, शिक्षा विभाग बिहार पटना 2. राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना 3. निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बिहार पटना तथा 4. निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार पटना शामिल हैं।

Spread the post with love.