सक्षमता 1.0 में सफल शिक्षकों के काउंसलिंग का शेड्यूल हुआ जारी: अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना ने आदेश जारी करते हुए सभी सक्षमता 1 पास अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।
काउंसलिंग के पश्चात, विद्यालय में योगदान के बाद ही ये विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे।
काउंसलिंग में सक्षमता पास शिक्षकों का document verification होगा। Verification अलग – अलग 5 स्लॉट तथा अलग अलग निर्धारित तिथियों में होगा। विषयवार, स्लोटवार तथा तिथिवार सभी शिक्षकों को sms मिल जाएगा। जो भी स्लॉट तथा तिथि निर्धारित होगी उसी दिन और स्लॉट में शिक्षकों को verification में जाना है। Verification आवंटित जिला के DRCC केंद्र में ही होगी।
Verification के लिए निर्धारित स्लॉट –
स्लॉट | समय |
पहला स्लॉट | सुबह 9:00 से 10:30 तक |
दूसरा स्लॉट | 10:30am से 12:00pm तक |
तीसरा स्लॉट | 12:00pm से 1:30pm तक |
चौथा स्लॉट | 1:30pm से 3:00pm तक |
3:00pm से 4:30pm तक |
Verification हेतु कोटिवार तिथि का निर्धारण –
शिक्षक की कोटि | दिनांक |
उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष | 01.08.2024 से लगातार |
माध्यमिक शिक्षक | 02.08.2024 से लगातार |
स्नातक कोटी के सभी विषय के शिक्षक | 03.08.2024 से लगातार |
मूल कोटि के उर्दू/बंगला/शारीरिक शिक्षक | 05.08.2024 से लगातार |
मूल कोटि के सामान्य शिक्षक | 06.08.2024 से लगातार |
सक्षमता 1 पास शिक्षकों की काउंसलिंग कब होगी?
सक्षमता 1 पास शिक्षकों की काउंसलिंग हेतु शेड्यूल जारी कर दिया गया है। Verification दिनांक 1 अगस्त 2024 से शुरू होगा।
Verification में कौनसा document लगेगा?
जो भी document आवेदन करते समय दिया गया था वे सभी docoment मूल प्रति में ले जाना होगा। साथ ही सबकी self attested copy ले जाना होगा। Cancelled check या फिर Bank Passbook की प्रति भी लगेगा।
जाति प्रमाणपत्र कब का देना होगा?
जो जाति प्रमाण पत्र आवेदन के वक्त upload किया गया है, उसे ही ले जाना है। Current जाति की आवश्यकता नहीं है।
वेरीफिकेशन की तिथि का कैसे पता चलेगा?
Registerd मोबाइल नंबर पर sms तथा e shikskakosh के मध्यम से सूचना प्राप्त होगी।
सक्षमता का Original Admit Card नहीं है, क्या करें?
Original Admit Card जिला कार्यालय में जमा है, वहां से प्राप्त किया जा सकता है।