BPSC TRE 3.0 Vacancy : Notification : Syllabus and Exam in Hindi

BPSC TRE 3.0 Vacancy : Notification : Syllabus and Exam in Hindi

Bihar Teacher Recruitment 2024 : बिहार कर्मचारी सेवा आयोग ने बिहार के स्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए BPSC TRE 3.0 का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। BPSC के chairman Atul प्रसाद ने कहा की इस phase में लगभग 87000 शिक्षकों की बहाली होने वाली है। BPSC TRE 3.0 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक किया जा सकेगा।

BPSC TRE 3.0 की परीक्षा दिनांक 07 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक ली जाएगी। आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुये परीक्षा तिथियों में फेर फदल की जा सकती है। BPSC TRE 3.0 परीक्षा से संबन्धित पूरी जानकारी BPSC के official वैबसाइट पर देखि जा सकती है।

BPSC TRE 3.0 की परीक्षा से संबन्धित महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञप्ति प्रकाशन की तिथि 02 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ की तिथि 10 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024
परीक्षा की तिथि 07 मार्च से 17 मार्च 2024
परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 22 मार्च से 24 मार्च 2024

BPSC TRE 3.0 रिक्ति

BPSC TRE 3.0 के लिए कक्षा 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और 11 से 12 वीं तक लिए रिक्तियों की सूचना प्रशासी विभाग द्वारा उपलब्ध करने के बाद वैबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इस परीक्षा में CTET/BTET/STET के Appearing Candidate को शामिल नहीं किया जाएगा।

BPSC TRE 3.0 पाठ्यक्रम एवं प्रश्नपत्र

BPSC TRE 3.0 की परीक्षा लिखित होगी, जिसका पाठ्यक्रम निमन्वत है।

कक्षाप्रश्नों की संख्या अवधिकुल अंक पाठ्यक्रम
कक्षा 1 से 5 1502 घंटा 30 मिनट भाग 1 : 30 अंक
भाग 2 : 120 अंक
यह पत्र दो भाग में होगा।
भाग 1: भाषा
(अर्हता) के लिए अंग्रेजी तथा उर्दू/ हिन्दी/बंगला में से एक विषय का व्यवहारिक ज्ञान।
इस विषय में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत होगी।

भाग 2: सामान्य अध्ययन
प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण।
कक्षा 6 से 8 1502 घंटा 30 मिनटभाग 1 : 30 अंक
भाग 2 : 40 अंक
भाग 3 : 80 अंक
यह पत्र तीन भाग में होगा।
भाग 1: भाषा
(अर्हता) के लिए अंग्रेजी तथा उर्दू/ हिन्दी/बंगला में से एक विषय का व्यवहारिक ज्ञान।
इस विषय में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत होगी।

भाग 2: सामान्य अध्ययन
प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण।

भाग 3 : संबन्धित विषय
गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, उर्दू तथा अंग्रेजी
कक्षा 9 से 101502 घंटा 30 मिनटभाग 1 : 30 अंक
भाग 2 : 40 अंक
भाग 3 : 80 अंक
यह पत्र तीन भाग में होगा।
भाग 1: भाषा
(अर्हता) के लिए अंग्रेजी तथा उर्दू/ हिन्दी/बंगला में से एक विषय का व्यवहारिक ज्ञान।
इस विषय में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत होगी।

भाग 2: सामान्य अध्ययन
प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण।

भाग 3 : संबन्धित विषय
कक्षा 11 से 12 1502 घंटा 30 मिनटभाग 1 : 30 अंक
भाग 2 : 40 अंक
भाग 3 : 80 अंक
यह पत्र तीन भाग में होगा।
भाग 1: भाषा
(अर्हता) के लिए अंग्रेजी तथा उर्दू/ हिन्दी/बंगला में से एक विषय का व्यवहारिक ज्ञान।
इस विषय में अर्हतांक कम से कम 30 प्रतिशत होगी।

भाग 2: सामान्य अध्ययन
प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण।

भाग 3 : संबन्धित विषय

Important Link

Download Notification Click Here to Download Notification
Apply OnlineClick Here to Apply Online
Official WebsiteClick Here for Official Website
Join Our WhatsApp ChannelFollow our Channel
Spread the post with love.