बिहार के नए – पुराने सभी शिक्षकों का होगा तबादला, BPSC शिक्षक भी हैं इसमें शामिल। 1 अगस्त से होगी काउंसलिंग।
बिहार के नए – पुराने सभी शिक्षकों का होगा तबादला, BPSC शिक्षक भी हैं इसमें शामिल: बिहार के शिक्षकों से जुड़ी एक खबर सामने आई है जिस से बिहार के तमाम शिक्षकों, BPSC सहित, को बड़ी राहत मिलने वाली है। सूत्रों की मानें तो 1 अगस्त से तबादला के लिए सभी शिक्षकों की काउंसलिंग होने वाली है।
बिहार शिक्षक मंच ने रजनीश कुमार के हवाले से अपने चैनल में खबर को शेयर करते हुए कहा है कि अब शिक्षा विभाग नियमावली में बदलाव करने के बाद तमाम शिक्षकों का करेगा तबादला। ACS सिद्धार्थ ने नई कमेटी के साथ बैठक की। अभी नियोजित शिक्षकों, जिन्होंने सक्षमता पास किया है, की होनी थी काउंसलिंग। अब 94 हजार से लेकर BPSC सहित तमाम तरह के शिक्षकों की होगी काउंसलिंग। इसके के लिए शिक्षा विभाग ने 5 तरह के कैटेगरी तैयार किया है।
सूत्रों की मानें तो, पहाड़ी क्षेत्र, नदी का क्षेत्र, सेमी अर्बन एरिया, अर्बन एरिया, रूरल एरिया के साथ साथ पति – पत्नी को एक विद्यालय या आसपास के विद्यालय में पोस्टिंग, दिव्यांगों और महिलाओं के चॉइस का भी रखा जाएगा खयाल। ऐसे शिक्षकों को मिल सकता है अपना होम ब्लॉक।
इधर कुछ शिक्षकों का कहना है कि एक बार में पूरे बिहार के सभी शिक्षकों के तबादले से जहां शिक्षकों को सुविधा और आसानी हो सकती है वहीं बच्चों के शिक्षण पर पड़ेगा बहुत बड़ा असर।
सभी तरह के updates के लिए हमारे वेबसाइट को subscribe जरूर करें।
- Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 02
- Minority School Entrance Exam Mock Test Social Science 02
- Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 01
- e-Shikshakosh पर छुट्टी हेतु आवेदन कैसे करें? Step by Step छुट्टी अंकित करना सीखें।
- Minority School Entrance Exam Mock Test: General Studies
- Questions asked in Sakshamta 2 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न