Bihar Sakshamta Exam 2024 Result: सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी।

BSEB ने Bihar Sakshamta Exam Result 2024 (सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट) किया जारी।

Bihar Sakshamta Exam 2024 Result: सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक 29.03.2024 को Bihar Sakshamta Exam 2024 (प्रथम) के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के कक्ष 1-5 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित किया गया। विदित हो कि आयोग ने Sakshamta Exam 2024 Answer Key के लिए सभी उम्मीदवारों से दिनांक 17.03.2024 से 22.03.2024 तक आपत्ति भी प्राप्त की है। उसके बाद सफल उम्मीदवारों का result घोषित किया है।

Bihar Sakshamta Exam 2024: How to See the Result?

इस परीक्षा में सम्मिलित कक्षा 1-5 के सभी शिक्षक website https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर Result बटन पर क्लिक कर अपना परीक्षाफल दिनांक 29.03.2024 से देख सकते हैं। संबंधित शिक्षक अपना Application No. तथा जन्म तिथि (dd/mm/yyyy) के रूप में डाल कर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।

Bihar Sakshamta Exam 2024: How many teachers passed the exam?

Bihar Sakshamta Exam 2024 के तहत कक्ष 1-5 में कुल 148845 शिक्षकों के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 26.02.2024 से 06.03.2024 तक किया गया था। कक्षा 1-5 में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को भाषा के अंतर्गत English तथा Urdu/Hindi/Bangla में से एक भाषा की परीक्षा देनी थी। इस प्रकार कक्षा 1-5 में Hindi विषय के 129439 शिक्षक, Urdu विषय के 19317 शिक्षक तथा Bangla विषय के 89 शिक्षक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए।

Bihar Sakshamta Exam 2024 में शामिल कुल 148845 शिक्षकों में से 139010 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 93.39% है। Hindi विषय के 129439 शिक्षकों में से 122347 शिक्षक उत्तीर्ण हुए, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 94.52% है। Urdu विषय के कुल 19317 शिक्षकों में से 16575 शिक्षक उत्तीर्ण हुए, जिनकी प्रतिशत 85.18% है। तथा Bangla विषय के कुल 89 शिक्षकों में से 88 शिक्षक उत्तीर्ण हुए, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 98.88% है।

SubjectTotal TeachersPassed TeachersPass Percentage
Overall148,845139,01093.39%
Hindi129,439122,34794.52%
Urdu19,31716,57585.18%
Bangla898898.88%
Subject wise Passing Percentage

Bihar Sakshamta Exam 2024: How many teachers did passed the exam?

Bihar Sakshamta Exam 2024 के परीक्षाफल के अनुसार कुल 9835 शिक्षक अनुत्तीर्ण रहे हैं, जिन्हें ‘विशिष्ट शिक्षक’ बनने के लिए आगामी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना होगा।

Bihar Sakshamta Exam 2024: Counselling

समिति द्वारा जारी उक्त परीक्षाफल पूरी तरह से औपबंधिक है। परीक्षाफल प्रकाशन के बाद सभी सफल शिक्षकों की Counselling कराई जाएगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग इन शिक्षकों को अलग से सूचना देगी।

समिति द्वारा 1-5 में सभी सफल शिक्षाओं का जिला आवंटन किए जाने के उपरांत, शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों का counselling कराएगी तथा उसके पश्चात अलग से विद्यालय आवंटन हेतु कारवाई की जाएगी।

Click this button to see the result.

Official WebsiteLink
Sakshamta Exam 2024 LinkResult Link
Join Our WhatsApp ChannelWhatsApp

Spread the post with love.