मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन यौजना का online आवेदन कैसे करें? पूरी जानकारी।

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन यौजना का online आवेदन कैसे करें?: मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बालिकाओं को शिक्षित, आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह यौजना बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

कन्या प्रोत्साहन योजना में कितना लाभ मिलेगा?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान यौजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन यौजना से लाभान्वित होने के लिए बिहार सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य के अलग- अलग परीक्षा बोर्ड से साल 2023 की वार्षिक परीक्षा में intermediate परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को 25000/- रुपए आर्थिक सहायता दिया जाएगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। यह राशि लाभूकों के बैंक खाते में direct DBT के माध्यम से transfer किया जाएगा।

कन्या प्रोत्साहन योजना में किसको लाभ मिलेगा?

ऐसी महिला अभियर्थी जिनहोने 2023 के वार्षिक परीक्षा में बिहार intermediate या इसके समकक्ष किसी बोर्ड से सफलता हासिल किया हो बाशर्त कि वह उत्तीर्ण होने के वर्ष अविवाहित हो

कन्या प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए आवश्यक सामाग्री।

कन्या प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित ज़रूरी सामाग्री होना ज़रूरी है।

  • Registration Number
  • प्राप्तांक
  • जन्म तिथि
  • नाम
  • बैंक खाता संख्या कि details जो कि खुद के नाम से हो।
  • आधार
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अविवाहित होने का घोषणा पत्र

सूची में अपना नाम देखें।

सबसे पहले आप अपना नाम योजना की सूची में चेक कर लें। प्रोत्साहन योजना की सूची में आपका नाम है या नहीं देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

सूची में नाम देखें।

कन्या प्रोत्साहन योजना में आवेदन कि प्रक्रिया।

सबसे पहले NIC द्वारा विकसित वैबसाइट ekalyan पर क्लिक कर इसेको खोलेंगे।

इसमे दिये गए notification को ध्यान से पढ़ें फिर आगे बढ़ें।

नीचे scroll करें और Students Click Hear to Apply पर क्लिक करें।

एक नया page खुलेगा उसमें Guidlines को पूरा पढ़ने के बाद सभी check box को tick करें।

उसके बाद Continue पर क्लिक करें।

फिर आगे Registration के process complete करें। और जैसा जैसा instruction दिया गया है उसी तरह करें।

Important points

  • सबसे पहले सभी सूचनाएँ साथ में रखें।
  • Registration करने के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें
  • सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा
  • आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है |
  • अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के दस दिन के अंदर अपने दिए गए बैंक खाता को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें |
  • कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, बैंक खाता, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें |

Bank Account Number should be in the name of student only. Joint Account Number is not accepted.
बैंक खाता विद्यार्थी के नाम का होना अनिवार्य है, अन्यथा पैसा नहीं भेजा जायेगा। संयुक्त खाता भी मान्य नहीं है |

यह भी पढ़ें। Aadhaar PAN link status कैसे check करें?

यह भी पढ़ें। How to create Shorts Video using Canva Mobile App?

Spread the post with love.