Bihar Itner Result 2024: बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, 87.21% छात्र पास, 6 साल में सबसे अच्छा रिजल्ट, यहां देखें

पटना : बिहार इंटर में 87.21% छात्र पास, 6 साल में सबसे अच्छा रिजल्ट : ओवरऑल टॉपर पटना. सीवान के मूर्तिंजय, शेखपुरा की प्रिया ने साइंस और कॉमर्स में टॉप किया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने शनिवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है.

आर्ट्स में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीवान के मूर्तिवंजय कुमार साइंस में स्टेट टॉपर हैं. आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने राज्य में टॉप किया है.

आर्ट्स के तुषार कुमार ने ओवरऑल टॉप किया है. उन्होंने 96.4% अंक हासिल किए हैं. जबकि साइंस टॉपर मोतोंजे ने 96.2 अंक और कॉमर्स टॉपर प्रिया ने 95.6 अंक हासिल किए।

आर्ट्स के तुषार कुमार ने ओवरऑल टॉप किया है. उन्होंने 96.4% अंक हासिल किए हैं. जबकि साइंस टॉपर मोतोंजे ने 96.2 अंक और कॉमर्स टॉपर प्रिया ने 95.6 अंक हासिल किए। इस बार इंटर की परीक्षा में कुल 87.21 छात्र सफल हुए हैं. जबकि पिछले साल 83.7 फीसदी छात्र पास हुए थे. इस बार फिर छात्रों ने बाजी मारी है. छात्राओं का उत्तीर्ण अनुपात 88.84 प्रतिशत रहा। छात्रों की सफलता का अनुपात 85.69% रहा. यह बिहार इंटर का 6 साल में सबसे अच्छा रिजल्ट है.

Spread the post with love.