How to open a Program in Windows

अगर आप Computer का इस्तमल पहली बार करने जा रहे हैं और आपको पता नहीं है कि किसी प्रोग्राम को कैसे open करना है तो यह पोस्ट आपके लिए है बहुत है ज़रूरी।

Open a Program

1. Start बटन पर click करें।

Start बटन पर click करते ही Computer पर जीतने भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेर installed है उसकी सूची खुल जाएगी जिसे Start Menu कहते हैं।

2. All Programs पर click करें।

सभी programs को देखने के लिए All Programs पर क्लिक करें। इस तरह से सभी programs का Menu खुल जाएगा।

3. Program को open करें।

आप जिस program को खोलना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें। इस तरह खुलेगा

4. Program को close करें।

Program को बंद करने के लिए cross बटन पर क्लिक करें।

Shortcuts

Program Open करने के लिए। 
1. Keyboard से Window key दबाएँ। Programs का menu खुलेगा। 
2. जिस Program को खोलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। या फिर Start Menu के नीचे Search Program का सर्च बॉक्स होगा उस में program का नाम type करें।
3. नाम टाइप करते ही program आपके सामने दिखेगा। उसे क्लिक करें और खोल लें। 

Program बंद करने के लिए। 
1. Keyboard से Alt+F4 दबाएँ। जो प्रोग्राम खुला हुआ है वह बंद हो जाएगा। 

Spread the post with love.