Computer (कंप्यूटर) एक मशीन है जो User से Input के तौर पर Data को Receive करता है। उसे Process करता है और User को input के अनुसार Output देता है। यह डेटा को Store करता है जिसे Retrieve भी किया जा सकता है।
परिभाषा: Computer (कंप्यूटर) एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो data को receive (input लेता है) करता है, उसे process करता है और फिर output देता है।
Table of Contents
What is User? or Who is User? (User किसे कहते हैं?)
जो कोई भी कम्प्युटर का इस्तमल करता है उसे User कहते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप कम्प्युटर का प्रयोग करते हैं तो आप उस कम्प्युटर के user हुए।
What is Input? (Input क्या है?)
जब हम किसी information को कंप्यूटर में enter करते हैं तो उसे input कहा जाता है। जैसे जब हम 2+2 enter करते हैं तो इस 2+2 को इन्फॉर्मेंशन यानि कि data कहा जाता है। और यही इनपुट कहलाता है।
What is Process? (Process क्या है?)
जब हम कंप्यूटर में 2+2 एंटर करते हैं तो कंप्यूटर इसे इनपुट के तौर पर लेता है और + के अनुरूप इसे जोड़ने का काम करता है। और इसी तरह के प्रक्रिया को process कहा जाता है।
What is Output? (Output क्या है?)
जब कंप्यूटर 2+2 को जोड़कर हमें 4 दिखाता है तो यह output कहलाता है। यानि कि जैसा इनपुट हम कंप्यूटर को देते हैं उसी के हिसाब से process करने के बाद output देता है।
What is Data? (Data किसे कहते हैं?)
Group या Collection of information (सूचनाओं के समूह) को data कहते हैं।
Types of Computer
इसतमाल और size के हिसाब से computer को अलग अलग प्रकार मेन बांटा गया है। Basically इसे दो category में बांटा गया है।
- Based on application (अनुप्रयोग के आधार पर )
- Based on size (आकार के आधार पर)
Application के आधार पर कम्प्युटर को मुख्यतः तीन क़िस्मों में बांटा गया है।
- Analog Computer
- Digital Computer
- Hybrid Computer
Size के आधार पर कम्प्युटर को मुख्यतः 4 क़िस्मों में बांटा गया है।
- Super Computer
- Mainframe Computer
- Mini Computer
- Micro Computer
What is Personal computer? (Personal Computer क्या है?)
Personal Computer दर असल Mini Computer ही है जो आजकल मुख्यतः प्रयोग मेन लाया जाता है। यह एक ऐसा कम्प्युटर है जिसमे एक वक़्त मेन एक ही user काम कर सकता है। यह आकार मेन छोटा होता है। इसे short में PC भी कहा जाता है। इसका विकास पहली बार 1981 में हुआ और इसमें Micro Processor 8088 का उपयोग किया गया।
उपयोग: आजकल इसका उपयोग अक्सर हर जगह किया जाता है जैसे, बैंक, ऑफिस, दुकान इत्यादि।
पर्सनल कम्प्युटर बनाने वाली कुछ मुखी कंपनी है जैसे – IBM, Apple, HP, HCL, Lenovo, Sony इत्यादि।
Types of Personal Computer (Personal कम्प्युटर के प्रकार)
- Palmtop : यह मुख्यतः Laptop से छोटा होता है और portable होता है।
- Laptop : यह Palmtop से बड़ा होता है और यह भी portable कम्प्युटर कहलाता है।
- Desktop : यह personal computer portable नहीं होता है। इसमे CPU, Monitor और Keyboard-Mouse सब अलग अलग होता है। यह आमतौर पर किसी desk यानि की table पर स्थापित होता है।
Component of a Personal Computer
- Input Device: वह यंत्र जिस से कम्प्युटर को सूचना दी जाती है जैसे keyboard, mouse, microphone इत्यादि।
- Processing Device: वह यंत्र जो सूचनाओं को process करती है जैसे CPU (Central Processing Unit).
- Output Device: वह यंत्र जिसमें सूचनाएँ उसेर को मिलती है जैसे, Monitor, Speaker, Headphone इत्यादि।
इसे भी पढ़ें: What is Computer Hardware and Software? (कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होता है?)