अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु विभाग ने किया आवेदन आमंत्रित। बिहार के 02 (किशनगंज तथा दरभंगा ) आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए कर सकते हैं Online आवेदन।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार, पटना ने बिहार में निवासित अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बोद्ध, जैन तथा पारसी) छात्र/छात्राओं के लिए संचालित आवासीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। विभाग ने आवश्यक सूचना जारी करते हुए कहा है कि बिहार के अल्पसंख्यक छात्र / छात्राओं में से जो भी वर्ग 9 एवं 11 में बिहार के किशनगंज तथा दरभंगा जिला में अवस्थित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में अपना नामांकन करना चाहते हैं वे विहित प्रपत्र में अपना आवेदन 17.02.2025 से 05.03.2025 तक Online जमा कर सकते हैं।
आवासीय विद्यालय जिनके लिए Online आवेदन कर सकते हैं
बिहार के अल्पसंख्यक छात्र / छात्राओं में से जो भी वर्ग 9 एवं 11 में बिहार के किशनगंज तथा दरभंगा जिला में अवस्थित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में अपना नामांकन करना चाहते हैं वे विहित प्रपत्र में अपना आवेदन 17.02.2025 से 05.03.2025 तक Online जमा कर सकते हैं।
आवेदन हेतु पात्रता
- आवासीय विद्यालयों में वर्ग 9 के लिए नामांकन हेतु अधिकतम आयु सीमा 16 वर्ष तथा वर्ग 11 में नामांकन के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाइए।
- अभ्यर्थियों की अधिकतम पारिवारिक वार्षिक आय छ: लाख रुपए होनी चाइए।
- नामांकन परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेधसूची के आधार पर होगा।
प्रमुख विशेषताएँ:-
- अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को चयनित कर उनको सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से सक्षम बनाने का उद्देश्य।
- नवीं से बारहवीं तक पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था।
- आवासीय विद्यालयों में छत्र/छात्राओं को निःशुल्क (free) नामांकन के साथ free आवासन (भोजन, वस्त्र, दावा, पुस्तक) आदि की आधुनिकतम सुविधा।
- उच्च माध्यमिक (Intermediate) में PCM, PCB, Arts आदि विषयों के पठन-पाठन की सुविधा।
Important Dates
- आवेदन पत्र समर्पित करने की तिथि: 17.02.2025 to 05.03.2025
- प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि: 07.03.2025 to 09.03.2025
- परीक्षा की तिथि: 23.03.2025
- परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि: 08.04.2025
- नामांकन की तिथि: 15.04.2025 to 17.04.2025
- कक्षा प्रारंभ की तिथि: 24.04.2025
आवेदन पत्र डाउनलोड करें –
फ्रेश आवेदन पत्र pdf के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े
- Bihar Board Matric Exam 2025 Questions Papers Pdf
- How to apply for PRAN online? Secret Tips to Get Your PRAN Quickly
- Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 02
- Minority School Entrance Exam Mock Test Social Science 02
- Minority School Entrance Exam Mock Test: Science 01
- e-Shikshakosh पर छुट्टी हेतु आवेदन कैसे करें? Step by Step छुट्टी अंकित करना सीखें।